
सूरजपुर। जिला पंचायत कार्यालय में गुरुवार दोपहर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कार्यालय से धुआं उठता देख लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग इतनी तेजी से फैली कि कार्यालय में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और दर्जनों कंप्यूटर जलकर नष्ट हो गए।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। घटना के समय अधिकांश कर्मचारी कार्यालय से बाहर थे, जिससे जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आगजनी की इस घटना से कर्मचारियों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद पूरे कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।