Garibrath Train Fire: शनिवार सुबह पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस (12204) में अचानक आग लग गई। हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन लुधियाना से दिल्ली की ओर जा रही थी। घटना सुबह करीब 7:30 बजे हुई, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। रेलवे अधिकारियों की तत्परता और लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों को सुरक्षित निकालकर दूसरी ट्रेन में भेज दिया गया।

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की मुख्य वजह बताया जा रहा है। बताया गया कि जैसे ही ट्रेन सरहिंद स्टेशन से आगे बढ़ी, जी-19 कोच से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते कोच में आग फैल गई और पास के दो अन्य डिब्बे भी इसकी चपेट में आ गए। फायर फाइटर्स की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान एक महिला झुलस गई, जिसे फतेहगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के दौरान ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन लोको पायलट ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी और फायर टीम को तुरंत सूचना दी। यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेन से उतारा गया और आग प्रभावित डिब्बों को खाली कराया गया। रेलवे कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी मिलते ही एक रेस्क्यू ट्रेन भेजी गई, जिसमें यात्रियों को शिफ्ट किया गया।

रेलवे विभाग ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। यह हादसा एक बार फिर ट्रेन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, लेकिन लोको पायलट की मुस्तैदी ने कई जिंदगियां बचा लीं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!