
सूरजपुर: सूरजपुर जिले के जयनगर गांव में आज शाम करीब 7:18 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक विशालकाय पेड़ में अचानक आग लग गई। यह घटना जयनगर थाना के पास घटी।आगजनी की सूचना मिलते ही जिला पुलिस कंट्रोल सूरजपुर ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन वाहन (CG02AU 1524) को मौके के लिए रवाना किया। फायर ब्रिगेड टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पा लिया।
गौरतलब है कि इस घटना में कोई जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है।फायर ब्रिगेड की तत्परता और त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।