

बलरामपुर: अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर नीरनिधि नंदेहा ने जानकारी दी है कि खाद्य निरीक्षक वाड्रफनगर को सूचना मिली की पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 टी 3538 से अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था। जिसे संयुक्त टीम द्वारा पीछा करने पर ग्राम गिरवानी में पकड़ा गया। पिकअप में 60 बोरी अवैध धान लोड था जिसे जब्त किया गया। धान अवैध धान परिवहन करने के मामले में वाहन चालक और वाहन स्वामी पर एफआईआर दर्ज किया गया है। एसडीएम वाड्रफनगर के निर्देशानुसार खाद्य, मंडी एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तहसील रघुनाथनगर अन्तर्गत ग्राम गिरवानी में अवैध धान परिवहन पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान समय रात लगभग 10ः00 बजे, ग्राम गिरवानी में अवैध धान परिवहन करते एक पिकअप वाहन पकड़े गया। जिसमें भारी मात्रा में धान लदा हुआ पाया गया। जांच के दौरान पूछताछ में वाहन चालक के द्वारा बताया गया कि उक्त धान उत्तर प्रदेश राज्य से अवैध रूप से छत्तीसगढ़ राज्य के अन्तर्गत बलरामपुर जिले में स्थित धान खरीदी केन्द्र/सोसाइटी में अधिक मूल्य पर विक्रय के उद्देदश्य से लाया जा रहा था। जिसे जप्त कर थाना रघुनाथनगर को सुरक्षित अभिरक्षा में रखने हेतु सुपुर्द किया गया।
गौरतलब है कि उक्त प्रकरण में संबंधित व्यक्तियों द्वारा अन्य प्रदेश के धान को स्थानीय छत्तीसगढ़ के कृषकों के खाते से बेचने के आशय से पूर्व नियोजित आपराधिक षड़यंत्र के अन्तर्गत छलपूर्वक आर्थिक लाभ प्राप्त करने तथा छत्तीसगढ़ शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाने की दुराशय पूर्वक योजना बनाई गई। उनके द्वारा उत्तर प्रदेश से धान लाकर छत्तीसगढ़ में अधिक मूल्य पर विक्रय करने का प्रयास किया गया, जो राज्य सरकार की स्पष्ट नीति का उल्लंघन है। जिसमें केवल छत्तीसगढ़ के स्थानीय कृषकों द्वारा उत्पादित धान की खरीदी वैध मानी गई है। उक्त कृत्य भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 (आपराधिक षड्यंत्र) एवं धारा 318 (छल) के परिधि में दण्डनीय है। इसके अतिरिक्त यह कार्यवाही छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम, 1972 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के धारा 07 के अंतर्गत अवैध विक्रय भण्डारण एवं परिवहन के श्रेणी में आता है, जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के धारा 10 (क) के अधीन संज्ञेय अपराध है। उक्त प्रकरण में की गई कार्यवाही का संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है एवं दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही एवं अपराध में प्रयुक्त वाहन एवं जप्त खाद्यान को शासन के पक्ष में राजसात करवाने की त्वरित कार्यवाही की गई है।
अनुविभागीय अधिकारी नीरनिधी नंदेहा ने जानकारी दी है कि वाड्रफनगर अनुभाग अंतर्गत अब तक अवैध धान के लिए 03 एफआईआर दर्ज किया जा चुका है। साथ ही 10 पिकअप सहित लगभग 700 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है। आगे भी अवैध धान पर कार्यवाही जारी रहेगी।






















