प्रिंस सोनी, लखनपुर: स्वामी आत्मानंद विद्यालय लखनपुर के कक्षा 12वीं में पढ़ाई कर रहे नाबालिग छात्र महेश राजवाड़े (17) के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। छात्र के पिता इंदरजीत राजवाड़े (40), ग्राम रजपुरीकला ने 27 सितंबर को थाना लखनपुर में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार 26 सितंबर को महेश अपने दो दोस्तों, आसु मिज़ और आकाश राजवाड़े के साथ स्कूल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान अथर्व अस्पताल के सामने आफताब और तौसिफ ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। महेश ने गाली देने से मना किया तो आरोपीयों ने उसके गिरेबान पकड़कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।मामला यहीं नहीं रुका। बिलासपुर मुख्य मार्ग स्थित भरतपुर परसा मोड़ के पास चारों आरोपियों ने छात्रों का रास्ता रोककर हाथ-मुक्के और चाभी, कड़े से मारपीट की। घटना की जानकारी छात्र ने घर पहुँचकर परिजनों को दी।छात्र के पिता की शिकायत पर लखनपुर पुलिस ने धारा 296, 351(2), 115(2) और 3(5) बीएनएस के तहत FIR दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!