

कोरबा। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल अपने जन्मदिन समारोह को लेकर विवादों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वे गाड़ी के बोनट पर रखे केक को तलवार से काटते नजर आ रहे हैं। उनके साथ खड़े समर्थक तालियां बजाते और जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा एक ओर अनुशासन और कानून व्यवस्था की बात करती है, वहीं दूसरी ओर उसके नेता खुलेआम गैर-जिम्मेदाराना हरकत कर रहे हैं।
कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने पुष्टि की कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति बद्री अग्रवाल ही हैं। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एमबी एक्ट की धाराओं के तहत FIR दर्ज की है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी और गिरफ्तारी भी संभव है।
इस घटना के बाद से जिले का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस लगातार कार्रवाई की मांग कर रही है, जबकि भाजपा नेताओं की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि क्या भाजपा इस पर आंतरिक कार्रवाई करेगी या फिर मामले को नजरअंदाज किया जाएगा। इस प्रकरण ने स्थानीय राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है।






















