
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज सरगुजा जिले के रामगढ़ महोत्सव में शामिल होंगे। महोत्सव के उपरांत श्री चौधरी अंबिकापुर कार्यालय में स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे, इसके अतिरिक्त, अंबिकापुर प्रवास के दौरान वे पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे, जिसमें संगठनात्मक विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।