रायपुर। GST रिफार्म के कारण नवरात्रि और पितृ-पक्ष के पहले ही बाजारों में खरीदारी और बुकिंग में तेज़ी आई है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस सफलता का श्रेय सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसे निर्णय लेते हैं, जो देश और जनता के हित में होते हैं। मोदी सरकार ने 12 लाख रुपये की छूट जनता को दी है, जिससे लोगों की जेब में पैसा आया और बाजार में तेजी दिखाई दी।

वित्त मंत्री ने बताया आर्थिक प्रभाव

ओपी चौधरी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भारत 140 करोड़ लोगों का देश है और जनता का ध्यान रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि 22 तारीख के बाद GST रिफार्म का असर और स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा। लोगों की क्रयशक्ति बढ़ी है, और इसका सकारात्मक असर बाजारों में भी दिखाई देगा।

राजनीतिक टिप्पणी भी की

वित्त मंत्री ने भाजपा और कांग्रेस की तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस में केवल सत्ता लोलुपता और एक-दूसरे को उछालने की राजनीति होती है। उन्होंने राजस्थान के उदाहरण का हवाला देते हुए कहा कि सचिन पायलट मन मारकर काम कर रहे हैं, जबकि भाजपा जनता के हित में काम कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!