रायपुर: मछली पालन विभाग द्वारा आज मत्स्य निरीक्षक के 70 रिक्त पदों के पूर्ति के लिए अभ्यर्थियों के अंतिम चयन सूची जारी कर दिया है। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट
www.agriportal.cg.nic.in/fisheries
पर अवलोकन कर सकते हैं।

मछली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस विभाग के 70 रिक्त मत्स्य निरीक्षक पदों की पूर्ति के लिए व्यापम के माध्यम से 23 मार्च 2025 को प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका प्रावीण्य सूची प्राप्त होने के पश्चात् प्रावीण्य सूची के आधार पर 200 अभ्यर्थियों व दिव्यांगजन तथा भूतपूर्व सैनिकों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया गया था। साथ ही दावा आपत्ति का भी निराकरण कर लिया गया है। दस्तावेज सत्यापन एवं दावा आपत्ति के बाद मत्स्य निरीक्षक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग के वेबसाइट
www.agriportal.cg.nic.in/fisheries/FishHi
  में अपलोड कर दिया गया है तथा संचालनालय मछली पालन नवा रायपुर, अटल नगर के सूचना पटल में चस्पा भी किया गया हैै।   

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!