

सुकमा: सुकमा जिले में गुरुवार देर शाम एक ज्वेलरी शॉप में 13 लाख की लूट की वारदात सामने आई है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा ज्वेलर्स में दो नकाबपोश युवक पिस्टल लेकर दाखिल हुए और व्यापारी को बंदूक दिखाकर सोने-चांदी के आभूषण लूट ले गए। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक आरोपी व्यापारी पर पिस्टल ताने नजर आ रहा है, जबकि दूसरा बैग में ज्वेलरी भर रहा है। दुकान में मौजूद एक बच्ची को लुटेरों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
लुटेरे जैसे ही दुकान से बाहर भागे, व्यापारी और आसपास मौजूद लोगों ने उनका पीछा किया। भीड़ ने एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी की। करीब तीन घंटे की तलाश के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों से कुल 12 लाख 80 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है।
जांच में खुलासा हुआ कि वारदात का मास्टरमाइंड सुकमा निवासी अंकित राय (18) है। उसने मध्यप्रदेश के भिंड से अपने दो साथी कोमल सिंह (22) और आर्यन रैपुरिया (22)को बुलाकर लूट की योजना बनाई थी। तीनों ने घटना से पहले तीन दिनों तक ज्वेलरी शॉप की रेकी की और वारदात को अंजाम दिया। लूट के बाद आरोपी एमपी भागने की फिराक में थे।चौंकाने वाली बात यह है कि जिस ज्वेलरी दुकान में वारदात हुई, वह पुराने SP ऑफिस, SDOP कार्यालय और साइबर-नक्सल सेल के ठीक सामने स्थित है। वहीं करीब 50 मीटर की दूरी पर अजाक थाना भी है।
मुख्य आरोपी अंकित राय के खिलाफ पहले भी गांजा तस्करी का मामला दर्ज हो चुका है। 1 दिसंबर को उसने अपने दोनों दोस्तों को एमपी से बुलाया और सुकमा में किराए के कमरे में ठहराकर लूट की प्लानिंग की थी। घटना वाली रात कोमल और आर्यन ही हथियार लेकर दुकान में घुसे थे।






















