

गौरेला। थाना गौरेला क्षेत्र के पुराना गौरेला में जमीन विवाद के चलते 04 सितंबर 2025 को दो पक्षों के बीच गंभीर विवाद हुआ, जिसमें लाठी-डंडों एवं घातक हथियारों से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया गया। घटना की रिपोर्ट पर थाना गौरेला में धारा 191(3), 115(2), 296, 351(3), 333 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
घटना के बाद फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु जिला पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल एवं एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रणनीति बनाई गई।
थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार दबिश देकर सफलता प्राप्त की और अब तक कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने दिनांक 08/09/2025 को आरोपी 1. पंकज अग्रवाल उर्फ लक्की (38 वर्ष), 2. आसिफ अंसारी (27 वर्ष), 3. रवि साहू (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया वहीं
दिनांक 10/09/2025 को आरोपी 1. मनोज अग्रवाल उर्फ कालू (41 वर्ष), 2. मुकेश अग्रवाल (65 वर्ष),3. अनुभव अग्रवाल उर्फ मोंटी (30 वर्ष),4. प्रमोद अग्रवाल (45 वर्ष),5. सलमा खान उर्फ रानी (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सौरभ सिंह, उप निरीक्षक सनत म्हात्रे, उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव तथा गौरेला पुलिस एवं साइबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही।






















