

कांकेर : जिले में नेशनल हाईवे-30 पर हुए भीषण सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है। देर रात करीब 3 बजे दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें ट्रक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा चारामा थाना क्षेत्र के रतेसरा गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार और भारी वाहनों की आवाजाही के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ट्रकों की टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रकों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी व अन्य भारी मशीनों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का काम शुरू किया गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है, हालांकि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
गौरतलब है कि इसी स्थान पर दो दिन पहले भी एक युवक की कार की टक्कर से मौत हो चुकी थी। लगातार हो रहे हादसों ने इस क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग हाईवे पर स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।






















