

जगदलपुर: एंबुलेंस और बोर गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत मौके पर 3 की मौत एक गंभीर घायल मौके पर पहुंची पुलिस कोंडागांव जिले के हाड़ीगांव की घटना है पुलिस मृतकों व घायलों की पहचान मे जुटी है घायल को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है
दरअसल जगदलपुर से माकड़ी की ओर जा रही एंबुलेंस सामने से आ रही नलकूप वाहन के साथ आमने सामने से जबरदस्त टक्कर हुआ है एंबुलेंस में सवार 4 लोगों में से 3 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है एक गंभीर हालत में है जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है जिसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है पूरा घटना कोंडागांव जिले माकड़ी ब्लाक के हाड़ी गांव के पास का है






















