बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में मानसिक रूप से प्रताड़ित हो कर युवती ने आत्महत्या कर ली। मृतिका के पास से सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार रामचंद्रपुर निवासी एक युवती का ग्राम आबादी निवासी पवन कुमार सिंह नामक एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतिका आरोपी पवन कुमार सिंह से शादी करना चाहती थी किंतु आरोपी पवन के द्वारा मृतिका से शादी करने से इनकार किया जाता रहा और युवक द्वारा युवती को किसी और से शादी नहीं करने का धमकी भी दिया जा रहा था जिससे युवती बहुत डरी हुई थी और मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। युवती ने 26 अप्रैल को आरोपी पवन कुमार सिंह के द्वारा प्रताड़ित किए जाने से आरोपी के नाम का सुसाइड नोट लिख कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

सूचना पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से मृतिका द्वारा लिखा हुआ सुसाइड नोट प्राप्त  हुआ, जिसमें आरोपी पवन कुमार सिंह के नाम पर प्रताड़ित करने के संबंध में लिखा हुआ था। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच कर रही थी।पुलिस ने आरोपी पवन कुमार सिंह पिता दशरथ (22 वर्ष) जाति खैरवार निवासी ग्राम आबादी थाना रामचंद्रपुर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!