
अंबिकापुर: जहाँ औरत को देवी मानते हैं, वहीं कुछ दरिंदे दहेज की भूख में इंसानियत का गला घोंट देते हैं। ऐसा ही दिल दहलाने वाली घटना मणिपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां दहेज की मांग से प्रताड़ित होकर एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जिसने सात फेरे लेकर साथ निभाने का वादा किया, उसी ने मौत की राह में अकेला छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार घटना 19 मार्च की है, जब भट्ठापारा निवासी 19 वर्षीय रोशनी पासी ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका की शादी कुछ ही माह पूर्व, 2 दिसंबर 2024 को अक्षय कुमार पासी के साथ सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी।पीड़िता के परिजनों के अनुसार, आरोपी पति द्वारा शादी के कुछ समय बाद ही चार पहिया वाहन हेतु 3 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। दहेज की मांग पूरी न होने पर रोशनी को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। तंग आकर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। इस मामले की सूचना मिलते ही मणिपुर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 10/25 के तहत जांच शुरू की। मौके का निरीक्षण, शव पंचनामा, व पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि मृतका की मौत फांसी के कारण दम घुटने से हुई है। परिजनों के बयानों के आधार पर आरोपी अक्षय कुमार पासी के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध पाया गया।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। जिससे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडे, धीरज गुप्ता, प्रधान आरक्षक महेश्वर शरण सिंह, सतीश सिंह, आरक्षक अनिल सिंह, कुश सोनी, अतुल शर्मा, व इम्तियाज अली की अहम भूमिका रही।