गरियाबंद में खून से सनी लाश मिलने से सनसनी

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दर्रीपारा इलाके में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली। मृतक की पहचान 35 वर्षीय जयलाल निषाद के रूप में हुई है। सिर और चेहरे सहित शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे गरियाबंद हत्या की आशंका गहराती जा रही है।

पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी निशा सिन्हा और थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हर पहलू पर गौर कर रही है।

नशे में विवाद की आशंका

स्थानीय लोगों ने शक जताया है कि यह घटना नशे में विवाद का नतीजा हो सकती है। हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है।

हत्या की जांच जारी

सुबह घर में मृतक की खून से सनी लाश मिलने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हत्या की वजह स्पष्ट हो सकेगी। तब तक सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!