बलरामपुर। बलरामपुर जिले के तहसील क्षेत्र बलरामपुर में सरकारी जमीन के सीमांकन के दौरान शासकीय कार्य में बाधा डालना और पटवारी से मारपीट करना एक पिता-पुत्र को महंगा पड़ गया। घटना ग्राम जतरो की है, जहां आरोपी दुखराज सिंह और उसके पिता नंद सिंह ने सीमांकन करने पहुंचे पटवारी के साथ न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी देते हुए पत्थर से हमला भी कर दिया।

जानकारी के अनुसार सुशासन तिहार अभियान के अंतर्गत पटवारी सुरेश्वर सिंह दिनांक 2 मई को खसरा नंबर 628 की सीमांकन कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान निजी जमीन के स्वामी नंद सिंह और उनके पुत्र दुखराज सिंह ने जातिगत अपशब्दों के साथ पटवारी को धमकाया और हमला कर घायल कर दिया।पटवारी की शिकायत पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 48/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 296, 351(2), 115(2), 221, 121(1), 132, 324(4) तथा SC/ST एक्ट की धारा 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया। विवेचना में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!