रायगढ़: जमीन विवाद के चलते पिता-पुत्र ने पड़ोसी पर किया जानलेवा हमला

रायगढ़ के खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम चपले में जमीन विवाद गंभीर घटना में तब्दील हो गया। दो पक्षों के बीच तनाव के दौरान पिता-पुत्र ने पड़ोसी अधेड़़़ व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। खरसिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास के मामले में न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

घटना का विवरण

ग्रामीण विमला पटैल (43 वर्ष) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके चपले डीपापारा स्थित मकान के पास ही ओमशंकर पटैल का मकान है। जमीन के सीमांकन को लेकर ओमशंकर और उनके पिता जोहित राम पटैल पहले भी कई बार विवाद कर चुके थे।

18 अगस्त की शाम, विमला के पति पुरुषोत्तम पटैल और जेठ कमल प्रसाद पटैल (55 वर्ष) मकान के सामने गेट लगवा रहे थे। तभी ओमशंकर और उनके पिता मौके पर पहुंचे और गेट लगाने से मना करते हुए विवाद शुरू कर दिया। तनाव बढ़ने पर ओमशंकर ने अपनी दुकान से चाकू लाकर कमल प्रसाद पर हमला कर दिया।

गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती

हमले के दौरान कमल प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े के नेतृत्व में खरसिया पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपी ओमशंकर की निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:

  1. ओमशंकर पटैल, पिता: जोहित राम पटैल, उम्र 33 वर्ष
  2. जोहित राम पटैल, पिता: स्व. बुलाउ राम पटैल, उम्र 61 वर्ष

दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 451/2025 दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!