रायपुर। रायपुर जिले के खरोरा क्षेत्र में प्रस्तावित नलवा सीमेंट प्लांट को लेकर ग्रामीणों का विरोध तेज हो गया है। जनसुनवाई के दिन 5 से 6 गांवों के लगभग 1000 ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना है कि खदान में विस्फोट के चलते घरों की नींव में दरार पड़ सकती है और इसका सीधा असर उनके जीवन, पर्यावरण और कृषि पर पड़ेगा। इस विरोध में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी शामिल थे। भारी बारिश के बावजूद लोग टेंट लगाकर एक रात पहले से ही जनसुनवाई स्थल पर डटे रहे।

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीण “नलवा सीमेंट प्लांट वापस जाओ” जैसे नारे लगाते नजर आए। उनका कहना है कि इस परियोजना से 50 से 55 हजार से अधिक लोग प्रभावित होंगे। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उन्हें इस प्लांट से कोई रोजगार या सुविधा नहीं मिलेगी, बल्कि प्राकृतिक संसाधनों का दोहन और प्रदूषण उनके क्षेत्र में बढ़ेगा।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!