
जशपुर, अंबिकापुर: सरगुजा संभाग के पत्थलगांव के गोढ़ीकलां गांव के किसान के बेटे जगन्नाथ सिंह सिदार ने ड्रीम इलेवन फैंटेसी क्रिकेट में 1 करोड़ रुपये जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आदिवासी समाज के जगन्नाथ को यह सफलता 23 मार्च को न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच में मिली, जहां उनकी रणनीति और क्रिकेट समझ ने उन्हें बड़ी जीत दिलाई।
कैसे जीते 1 करोड़?
जगन्नाथ ने अपनी टीम में जे. डफी को कप्तान और एच. राउफ को उप-कप्तान बनाया था। उनकी टीम ने कुल 1138 पॉइंटहासिल किए, जिससे वह प्रतियोगिता में टॉप पर पहुंच गए और 1 करोड़ रुपये के विजेता बने। जगन्नाथ की इस ऐतिहासिक जीत के बाद गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके घर पर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटी और ढोल-नगाड़ों के साथ उनकी सफलता का जश्न मनाया।
पैसे का क्या करेंगे इस्तेमाल?
जगन्नाथ ने बताया कि उन्होंने अब तक 7 लाख रुपये विड्रॉ कर लिए हैं और शेष राशि भी जल्द खाते में आ जाएगी। अपनी योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना से पास हुए मकान को और बड़ा व पक्का बनाएंगे। पिता के इलाज के लिए अच्छे डॉक्टर से चिकित्सा कराएंगे। खेती को आसान बनाने के लिए ट्रैक्टर खरीदेंगे।
जगन्नाथ ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतना बड़ा इनाम जीतूंगा। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए सपनों के पूरे होने जैसा है। मेहनत, क्रिकेट की समझ और सही निर्णय से किस्मत बदली जा सकती है।उनकी इस सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है।