अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खेत में काम कर रहे एक किसान दंपति की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुडेसा अवराडुगू में हुआ।

जानकारी के मुताबिक, करीमन साय गोंड और उनकी पत्नी दिलकुवंर गोंड रोज की तरह अपने खेत में काम कर रहे थे। खेत में पानी की कमी होने पर करीमन साय ने मोटर पंप चालू करने का प्रयास किया। उन्होंने घरेलू बिजली कनेक्शन से पंप को जोड़ने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही तार को जोड़ा, करंट ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। वह तुरंत तार से चिपक गए और जमीन पर गिर पड़े।

उस समय खेत की मिट्टी गीली थी, जिससे करंट पूरे क्षेत्र में फैल गया। करीमन साय की पत्नी दिलकुवंर गोंड, जो पास ही मौजूद थीं, वे भी इसकी चपेट में आ गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

किसान दंपति की करंट से मौत की यह घटना न केवल क्षेत्र में शोक की लहर फैला गई है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में बिजली उपकरणों के असुरक्षित उपयोग पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!