हरियाणा। हरियाणा का कुरुक्षेत्र से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत ही गई है, जबकि चार लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।

दरअसल, हादसा घराडसी गांव के पास हुआ। जहां टाटा हैरियर और मारुति स्विफ्ट आमने-सामने टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर फंसे लोगों को बाहर निकाला। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को LNJP अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया गया कि, टाटा हैरियर सवार सभी लोग अंबाला जा रहे थे। जिसमें पबनावा गांव के पूर्व सरपंच रामपाल के भाई ऋषि, उनकी पत्नी लीला, भाभी संतोष और रिश्तेदार परवीन सवार थे। दूसरी ओर यमुनानगर के नंबर HR 13F 3611 की मारुति स्विफट कार में 6 लोग सवार थे। जो की माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। कैथल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार टाटा हैरियर के साथ जोरदार टक्कर हो गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!