कोरबा। सीएसईबी प्लांट में ठेका वेल्डर के रूप में कार्यरत एक युवक की काम के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना के बाद जिला अस्पताल में परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर पुनः जमकर हंगामा किया। मृतक की पहचान सूरज गोस्वामी (26 वर्ष) पिता काशीपुरी गोस्वामी, निवासी कटनी (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है, जो दर्री में किराये के मकान में रह रहा था। एक वर्ष पूर्व ही उसका विवाह हुआ था और वह बीते डेढ़ वर्ष से एम.एस. कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से सीएसईबी प्लांट के कन्वेयर बेल्ट सेक्शन में वेल्डर के रूप में कार्यरत था। घटना बीती रात ड्यूटी के दौरान हुई, जब सूरज की अचानक मृत्यु हो गई। परिजनों का आरोप है कि कार्यस्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। आक्रोशित परिजनों ने पुनः अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए मुआवजे की मांग की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुनः हुई वार्ता के बाद ठेकेदार ने 11 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति जताई, जिसमें से 4 लाख रुपये नगद तत्काल परिजनों को दिए गए। शेष राशि लिखित समझौते के तहत दी जाएगी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर ठेका कंपनी और प्लांट प्रबंधन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!