अंबिकापुर:  सरगुजा जिले के अंबिकापुर क्षेत्र में मारपीट और लूट की बढ़ा-चढ़ाकर रिपोर्ट दर्ज कराने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक जानकारी फैलाने का मामला सामने आया है। सरगुजा पुलिस की जांच में CCTV फुटेज के आधार पर आवेदिका के आरोपों की सच्चाई उजागर हुई है।

पुलिस के अनुसार  तहरूम निशा पति अब्दुल रहमान अंसारी, निवासी गौसियानगर खरसिया चौक, अंबिकापुर ने दिनांक 26 नवंबर 2025 को थाना कोतवाली अंबिकापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि असगर अली, जावेद, अली, मोबारक अली, मंजूर एवं एहतराम द्वारा उनके घर में घुसकर मारपीट की गई और इस दौरान सोने की चैन गिर गई। मामले में अपराध क्रमांक 896/2025 धारा 351(2), 115(2), 191(2), 331(6), 324(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा आवेदिका के घर के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की गई। फुटेज के अवलोकन में पाया गया कि घटना की रात आवेदिका स्वयं घर से बाहर निकलकर आरोपियों से विवाद करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में यह भी स्पष्ट हुआ कि आरोपियों द्वारा आवेदिका के घर में प्रवेश नहीं किया गया।पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि विवादित भूमि आरोपियों द्वारा आवेदिका के भाई से 4 डिसमिल खरीदी गई थी, जिस पर वे निर्माण करा रहे थे। आवेदिका की शेष 2 डिसमिल भूमि को छोड़ते हुए निर्माण कार्य किया जा रहा था, हालांकि वर्तमान में स्थगन आदेश के चलते निर्माण कार्य बंद है।

इसके बावजूद, आवेदिका द्वारा गंभीर धाराओं में बढ़ा-चढ़ाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई और स्वयं तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक जानकारी फैलाकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने यह भी बताया कि कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ता बिना तथ्य की जांच किए उक्त भ्रामक जानकारी को आगे प्रसारित कर रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!