
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर अंतर्गत वर्ष 2024 में दर्ज एक ठगी के प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 3.30 लाख रुपये अमानत में लेकर 9.30 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी ओमप्रकाश कुशवाहा निवासी वार्ड क्रमांक 2 बाजारपारा वाड्रफनगर ने 18 जनवरी 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2021 में वह एवं उनके साथी रजनीश गर्ग(युवा साथी फाउंडेशन के प्रमुख) दिल्ली में राजेश कुमार और मनोज कुमार चौहान से मिले थे। इनसे गांव में सैनिटाइजर छिड़काव कार्य का एग्रीमेंट हुआ। इसके लिए मनोज चौहान ने तीन किश्तों में ₹3.30 लाख अपने खाते में अमानत स्वरूप जमा करवाया।इसके पश्चात राजेश कुमार द्वारा 400 लीटर सैनिटाइज़र सूरजपुर भेजा गया। गांव में छिड़काव कार्य मजदूरों के माध्यम से संपन्न हुआ, जिसकी लागत लगभग 6 लाख आई। इस तरह कुल 9.30 लाख की धोखाधड़ी की गई, और राशि मांगने पर आरोपी टालमटोल करने लगे।चौकी वाड्रफनगर में धारा 420, 34 IPC के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देश पर व फर्जीवाड़ा करने वालों पर नकेल कसने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम दिल्ली रवाना हुई और नोएडा निवासी मनोज कुमार चौहान (उम्र 44) को उसके निवास से गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में आरोपी ने ठगी की रकम अपने खाते में लेना स्वीकार किया और बताया कि उस रकम का अधिकांश भाग राजेश कुमार के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है।आरोपी को 17 जून को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।