

जशपुर: जशपुर जिले के दुलदुला क्षेत्र में सूचना का अधिकार (RTI) एक्टिविस्ट बनकर पंचायत सचिवों से जबरन रुपए वसूलने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय तरुण भारद्वाज, निवासी ग्राम अण्डा, थाना माल खरौदा, जिला शक्ति के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत दुलदुला के 30 पंचायत सचिवों को तरुण भारद्वाज ने RTI आवेदन देकर 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी मांगी थी। जब जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, तो आरोपी ने सचिवों को फोन कर धमकी दी कि यदि वे प्रति पंचायत 3,000 रुपए नहीं देंगे, तो वह RTI के तहत जानकारी निकालकर उन्हें बर्खास्त करा देगा। आरोपी ने यह भी कहा कि वह सूचना आयोग तक शिकायत करेगा और सचिवों को जेल भी भिजवा सकता है।भय के कारण दो सचिवों ने उसे फोन-पे से 500-500 रुपए भेज भी दिए थे। प्रार्थिया देवकी यादव, सचिव ग्राम पंचायत कस्तूरा जाम पानी ने इसकी शिकायत थाना दुलदुला में दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी को जनपद पंचायत परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ब्लैकमेल कर पैसा कमाने की नीयत से यह योजना बनाई थी और यह उसका पहला प्रयास था। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और यह भी जांच की जा रही है कि उसने अन्यत्र भी ऐसी घटनाएं तो नहीं की हैं।
थाना दुलदुला में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक अलेक्सियूस व आनंद खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि फर्जी RTI एक्टिविस्ट बनकर सचिवों से रुपए मांगने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है तथा मामले की जांच जारी है।






















