
बलमरामपुर।बलरामपुर वन मंडलाधिकारी आलोक बाजपेई के निर्देश में वन मंडल बलरामपुर के समस्त वन परिक्षेत्र बलरामपुर, रामानुजगंज, धमनी, वाड्रफनगर, रघुनाथनगर, चांदो, कुसमी, शंकरगढ़ व राजपुर के वनक्षेत्रों में एंटी स्नेयर वॉक करने हेतु वन परिक्षेत्राधिकारियों, परिक्षेत्र सहायक, परिसर रक्षक, सुरक्षा श्रमिक, वन प्रबंधन समिति के सदस्य एवं जागरूक ग्रामीणों की संयुक्त टीम बनाकर एंटी स्नेयर वॉक प्रारंभ करने के निर्देश जारी कर अनुकरणीय पहल की गई है।
एंटी स्नेयर वॉक वन्य जीवों के संरक्षण में महत्वपूर्ण कदम है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां शिकार की गतिविधियां अधिक होती है। एंटी स्नेयर वॉक वनक्षेत्रों में जंगली जानवरों के शिकार के उद्देश्य से लगाए गए विद्युत तरंगित तार, फंदों का खोजी अभियान है। यह कार्य वन्य जीवों की सुरक्षा के साथ-साथ मानव एवं उनके पालतु मवेशियों के भी जानमाल की सुरक्षा में सफल प्रयास साबित होगा साथ ही एंटी स्नेयर वॉक से वन विभाग को शिकारियों द्वारा लगाए गए विद्युत तरंगित तार, फंदो को बरामद करने एवं आरोपियों के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही में सफलता प्राप्त की जा सकेगी।
वन मंडलाधिकारी आलोक कुमार वाजपेई द्वारा एंटी स्नेयर वॉक के दौरान विद्युत तरंगित तार, फंदा लगाने से संबंधित शिकारियों, आरोपियों के विरूद्ध, कड़ी कार्यवाही के निर्देश वन अमले को दिए गए है साथ ही जन समुदाय से अपील की गई है कि वन क्षेत्रों में यदि किसी शिकारी, अपराधी किसी ग्रामीण द्वारा विद्युत तरंगित तार या फंदा लगाए जाने की जानकारी प्राप्त होती है, तो नजदीक के वन कर्मचारियों, वन परिक्षेत्राधिकारी, वन मंडल कार्यालय बलरामपुर को तत्काल सूचित करें।