
एसीबी की टीम की बड़ी कार्रवाई, सरकारी आवास में ली गई रिश्वत
जगदलपुर। लोक निर्माण विभाग के विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री (ईई) अजय कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उनके सरकारी निवास पर की गई।
जानकारी के अनुसार, एक ठेकेदार द्वारा विभागीय कार्य दिलवाने के लिए ईई अजय कुमार द्वारा दो लाख रुपये की मांग की गई थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी से की।एसीबी टीम ने तय योजना के तहत ईई के सरकारी आवास पर दबिश दी और नकद दो लाख रुपये जब्त किया गया।