

बलरामपुर।छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में रविवार को भूतपूर्व छात्र सम्मेलन (Alumni Meet) का भव्य आयोजन हुआ। यह सम्मेलन 2010 से 2025 तक पासआउट सभी विद्यार्थियों को समर्पित रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष लोधी राम एक्का रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि मंगलम पाण्डेय, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अंश सिंह और अभाविप जिला संयोजक ऋतिक सिंह उपस्थित हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नंद कुमार देवांगन ने की।
मुख्य अतिथि लोधी राम एक्का ने कहा कि भूतपूर्व छात्र सम्मेलन महाविद्यालय और पूर्व विद्यार्थियों के बीच मजबूत संबंध बनाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र अपनी सफलता की कहानियों से वर्तमान विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का संदेश देते हैं।
प्राचार्य प्रो. नंद कुमार देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व छात्र किसी भी संस्थान की वास्तविक धरोहर होते हैं। उनकी उपलब्धियाँ और योगदान ही महाविद्यालय की साख को ऊँचाई देते हैं। उन्होंने पूर्व छात्रों से निरंतर जुड़ाव बनाकर रखने और कॉलेज के शैक्षणिक व सांस्कृतिक विकास में सहयोग देने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि मंगलम पाण्डेय ने पूर्व छात्रों की उपलब्धियों को प्रेरणास्रोत बताया। वहीं अंश सिंह ने कहा कि उनकी सक्रिय सहभागिता से महाविद्यालय और समाज दोनों को नई ऊर्जा मिलती है।
सम्मेलन में पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और कॉलेज से मिले मार्गदर्शन को अपनी सफलता का आधार बताया। साथ ही ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता जताई।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। वर्तमान विद्यार्थियों और पूर्व छात्रों ने संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, समूह गान, लघु नाट्य और कविता पाठ प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समापन अवसर पर भूतपूर्व छात्रों को पेन और डायरी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन प्रो. नंद किशोर सिंह और संयोजन प्रो. ओमशरण शर्मा ने किया। आयोजन की सफलता में महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।





















