

अंबिकापुर। पटवारी से राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति के मामले में हुए बड़े स्तर पर गोलमाल की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुरू कर दी है। अंबिकापुर में चार अलग-अलग राजस्व निरीक्षक के निवास में ब्यूरो की टीम ने दबिश दी। सभी राजस्व निरीक्षकों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही साथ माना जा रहा है कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जप्त किया गया है। 2024 में पदोन्नति के लिए आयोजित होने वाले विभागीय परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। इसकी शिकायत की गई थी, इसी के आधार पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने अंबिकापुर में सुबह 4 से जांच करना शुरू किया। अंबिकापुर महुआ पारा निवासी राजस्व निरीक्षक गौरी शंकर, फूंदूर डिहारी निवासी नरेश मौर्य के अलावा बौरी पारा शिकारी रोड़ निवासी धरम साय लकड़ा और कोणार्क सिटी निवासी अभिषेक सिंह के निवास पर EOW की टीम ने छापामार कार्रवाई शुरू की है।






















