रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय कुमार मिश्रा, उसका भाई मनीष मिश्रा और अभिषेक सिंह शामिल हैं। अभिषेक, आबकारी घोटाले के प्रमुख आरोपी अरविंद सिंह का भतीजा बताया जा रहा है।

तीनों आरोपियों को रायपुर स्थित स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर EOW को सौंप दिया है। अब 26 जुलाई तक EOW इनसे पूछताछ करेगी।

EOW के अनुसार, इन आरोपियों के पास घोटाले से जुड़े लेन-देन, पैसों की हेराफेरी और जरूरी दस्तावेजों की अहम जानकारी है। जांच एजेंसी का दावा है कि संजय और मनीष मिश्रा ने ‘नेक्स्टजेन पावर’ नाम से एक कंपनी बनाई थी और एफएल-10 लाइसेंस लेकर राज्य में महंगी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की आपूर्ति का काम कर रहे थे।

इससे पहले 18 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी। इसके बाद उनके बेटे चैतन्य बघेल को भी शराब घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच आगे बढ़ रही है, कई रसूखदार नाम सामने आ रहे हैं। अब देखना होगा कि EOW की पूछताछ में और कौन-कौन से चेहरे बेनकाब होते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!