

अंबिकापुर। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में 26 नवंबर 2025 को संविधान दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संविधान निर्माण एवं उसकी उपादेयता विषय पर राजनीति शास्त्र की सहायक प्राध्यापक प्रतिभा मिंज द्वारा अत्यंत ज्ञानवर्धक और उपयोगी व्याख्यान दिया गया। उन्होंने संविधान की रचना प्रक्रिया, मूल सिद्धांतों तथा नागरिकों के अधिकार एवं कर्तव्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान समाज विज्ञान संकाय की डीन डॉ. तृप्ति पांडे द्वारा छात्राओं एवं स्टाफ को संविधान का पालन करने, उसकी महत्ता समझने और जागरूक नागरिक बनने की शपथ दिलाई गई। उपस्थित छात्राओं ने संविधान के मूलमंत्रों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।इस आयोजन का संयोजन प्रतिभा मिंज (सहायक प्राध्यापक, राजनीति शास्त्र) और पुष्पा चौबे (सहायक प्राध्यापक, अंग्रेजी) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में समाज विज्ञान संकाय गतिविधि डीन डॉ. कल्पना गुहा, सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र डॉ. नीना गुप्ता, विभागाध्यक्ष भूगोल डॉ. सीमा मिश्रा, विभागाध्यक्ष सोशल वर्क अलमा मिंज, सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र सोनी वर्मा एवं सहायक प्राध्यापक सोशल वर्क प्रेरणा लकड़ा सहित अनेक प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।पूरे कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ के मार्गदर्शन तथा उपप्राचार्य डॉ. सिस्टर मंजू टोप्पो के निर्देशन में सफलतापूर्वक किया गया।






















