

बलरामपुर: शासकीय पॉलीटेक्निक रामानुजगंज में प्रसिद्ध सिविल इंजीनियर और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जन्म जयंती पर इंजीनियर्स डे का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्राचार्य के द्वारा डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के द्वारा राष्ट्रहित में किये गये कार्य तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्य, आदर्शों और विचारो को अपने जीवन में अपनाने के बारे में बताया गया। इंजीनियर्स डे 2025 का थीम डीप टेक एंड इंजीनियरिंग एक्सीलेंसः ड्राइविंग इंडियाज टेकएड था। इस थीम का उद्देश्य कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, क्वांटम कंप्यूटिंग और सतत नवाचार जैसी अत्याधुनिक तकनीकें भारत को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी बनने की ओर अग्रसर करना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन परिचय के बारे में बताया गया साथ ही साथ विद्यार्थियों से संगोष्ठी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में समस्त व्याख्यातागण अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।






















