

सूरजपुर: कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार नगर पंचायत प्रेमनगर में सड़कों पर यातायात बाधित करने वाले अवैध ठेला-गुमटी एवं दुकानों को व्यवस्थित करने हेतु आज कार्रवाई की गई। इस दौरान साप्ताहिक बाजार एवं सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले सब्जी, मछली एवं मुर्गा विक्रेताओं सहित ठेला-गुमटी लगाकर मुख्य सड़क को बाधित करने वाले दुकानदारों को समझाइश दी गई।
कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे दुकानदारों को निर्धारित स्थान पर स्थानांतरित कराया गया, ताकि आम नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। अधिकारियों द्वारा व्यापारियों से अपील की गई कि वे केवल निर्धारित स्थलों पर ही व्यवसाय करें और भविष्य में सड़क पर अतिक्रमण न करें।इस कार्रवाई में नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारी, पुलिस विभाग से थाना प्रभारी एवं थाना स्टाफ, जनप्रतिनिधिगण, मीडिया प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।






















