अम्बिकापुर: शिक्षा से वंचित बच्चों को मुख्यधारा में वापस लाने की दिशा में जिले में जिला प्रशासन की पहल सफल हो रही है। कलेक्टर  विलास भोसकर के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग ने विकासखंड स्तरीय समिति का गठन किया है,और सुदूर वनांचल क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर, शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।

आज जिले के मैनपाट विकासखंड क्षेत्र के 9 पहाड़ी कोरवा बच्चों ने कलेक्टर विलास भोसकर से  मुलाकात की। इस अवसर पर कलेक्टर ने बच्चों को स्कूल बैग, पेन, कॉपी और किताबें देकर बच्चों को पढ़ाई के महत्व को समझाया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर ने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए उन्हें नियमित रूप से स्कूल जाने और शिक्षा को अपने जीवन में सफलता की सीढ़ी के रूप में अपनाने को कहा।

गौरतलब है कि कलेक्टर श्री भोसकर ने सुदूर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जंगल में खेल रहे बच्चों से बातचीत कर जाना कि वे स्कूल नहीं जाते। इसके बाद उन्होंने शिक्षा विभाग को इस क्षेत्र में सर्वे करने के निर्देश दिए। सर्वे में 10 से 12 वर्ष की उम्र के 9 बच्चे शिक्षा से वंचित पाए गए थे इन बच्चों में राखी, पिता शिवकुमार, कुमारी, पिता मोहन, सुमारी, पिता मंगलसाय, रवीना, पिता मोहन, सुमंती, पिता मंगलसाय, ज्ञान, पिता मंगलसाय, सुखनी, पिता मंगलू वनवासी, जीवंती, पिता ठुना, अमिता, पिता मधुबन शामिल हैं। जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा के अधिकार से वंचित हर बच्चे को मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ  विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर  सुनील नायक,  अमृत लाल,  रामसिंह ठाकुर, निगम कमिश्नर डी एन कश्यप, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ दिनेश झा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!