नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादी समर्थकों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित अबूझमाड़ में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सर्चिंग अभियान शुरू किया।

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से एक माओवादी का शव बरामद किया गया है। शव के साथ हथियार भी पाया गया है, जिससे यह अनुमान जताया जा रहा है कि माओवादी सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के दौरान मारे गए हैं। फिलहाल, मुठभेड़ जारी है और सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग अभियान पूरी सक्रियता से चलाया जा रहा है।अभी तक अभियान में किसी अन्य माओवादी के पकड़े जाने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। इस अभियान की समाप्ति के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में माओवादियों की गतिविधियों को रोकने के लिए और भी कड़े कदम उठाए हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!