
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर के सुदूरवर्ती अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक 6 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से AK-47, SLR सहित भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गई हैं।
जानकारी के अनुसार अबूझमाड़ के घने जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 18 जुलाई की दोपहर से ही माओवादियों और जवानों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है।अब तक की कार्रवाई में 6 माओवादियों के शव बरामद हुए हैं। मौके से अत्याधुनिक हथियारों के साथ-साथ माओवादी कैंप से जुड़ी कई अन्य सामग्री भी बरामद की गई है।