जम्मू-कश्मीर : में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई तेज है। शुक्रवार शाम से उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में जम्मू-कश्मीर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप दूदू-बसंतगढ़ और भद्रवाह के सोजधार जंगलों में तलाशी में जुटी थी, तभी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाने के बाद शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।

सुरक्षा बलों ने रात भर इलाके को घेर रखा और शनिवार सुबह पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ड्रोन सर्विलांस, स्निफर डॉग्स और आधुनिक तकनीक की मदद से आतंकियों की तलाश की जा रही है। उधमपुर और डोडा जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया है, जबकि किश्तवाड़ में मुठभेड़ लगातार जारी है।

पहले हुए ऑपरेशनों में भी घाटी में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। कुलगाम में 8 सितंबर को ऑपरेशन गुड्‌डर में दो जवान शहीद हुए थे और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। अगस्त में गुरेज सेक्टर और कुलगाम में बड़े ऑपरेशन किए गए थे, जिनमें कई आतंकवादी ढेर किए गए।

पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। इसमें AK-47 राइफल, चार AK मैगजीन और 20 हैंड ग्रेनेड सहित अन्य गोला-बारूद शामिल है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!