बलरामपुर।कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का सफल संचालन किया जा रहा है। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्‍हांकित असाक्षरों के कक्षा संचालन हेतु प्रत्येक 10 असाक्षर पर एक स्वयंसेवी शिक्षक का चिन्हांकन किया गया। स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी सम्मिलित किया गया। चिन्हांकित 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा साक्षरता कक्षा का संचालन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर से प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार किया गया और जिले में 23 मार्च 2025 को आयोजित राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा में साक्षरता कक्षा में अध्ययनरत शिक्षार्थियों को सम्मिलित कराया गया। स्वयं सेवी शिक्षकों प्रोत्साहित करने के अन्तर्गत साक्षरता कक्षा संचालित करने वाले बलरामपुर जिले के कक्षा 10वीं के 346 एवं 12वीं के 309 कुल 655 स्वयंसेवी शिक्षक विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा इस वर्ष हुए बोर्ड परीक्षा में 10 अंक बोनस के रूप  में प्रदान किया गया है। उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत साक्षरता कक्षा संचालित करने पर दिए गए बोनस अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के सफल होने व प्रतिशत बढ़ाने में सहायक हुआ, जिससे बोनस अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राएं उत्साहित है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!