रायपुर: रायपुर रेंज अंतर्गत वर्ष 2023-24 की जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया के तहत ज़िला बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, रेल आरक्षक, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना रायपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस अकादमी चंदखुरी एवं एसएएफ पुलिस मुख्यालय रायपुर में आरक्षक (GD) पद हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूचियाँ जारी कर दी गई हैं।

शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दस्तावेज़ सत्यापन के उपरांत प्राप्त अंकों के आधार पर लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों की रोल नंबरवार सूची छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय की आधिकारिक वेबसाइट
www.cgpolice.gov.in
पर अपलोड की गई है।

व्यापमं वेबसाइट पर अनिवार्य पंजीयन आवश्यक

लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पात्र अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की वेबसाइट पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। व्यापमं की वेबसाइट पर पंजीयन नहीं कराने वाले अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे शीघ्रता से वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें ताकि वे आगामी चरणों में भाग ले सकें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!