रायगढ़ : रायगढ़ जिले के लैलूंगा वन परिक्षेत्र अंतर्गत हाथियों के एक दल ने देर रात जमकर कहर बरपाया। ग्राम गोसाईडीह और मोहनपुर में मादा हाथी व उसके शावक के हमले में तीन ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई घरों को भी क्षति पहुंची है।

जानकारी के अनुसार, गोसाईडीह गांव में मादा हाथी ने 5 साल की एक बच्ची को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया। वहीं मोहनपुर गांव में खेत में काम कर रही एक महिला को भी हाथी ने बेरहमी से कुचल डाला। इसके अलावा एक ग्रामीण के घर की दीवार हाथी ने ढहा दी, जिसके मलबे में दबकर उसकी भी मौत हो गई।घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाकर भागने की कोशिश की। हाथियों ने कई अन्य घरों में भी तोड़फोड़ मचाई है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सुबह मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।ग्रामीणों में इस घटना के बाद भारी दहशत का माहौल है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!