सूरजपुर। सूरजपुर जिले में एक बार फिर हाथियों का दल आतंक का सबब बना हुआ है। प्रतापपुर क्षेत्र से 32 हाथियों का दल पहुंचने के बाद पहले से मौजूद 16 हाथियों और तमोर पिंगला से आए 7 से 8 हाथियों को मिलाकर लगभग 55 हाथियों का झुंड अलग-अलग इलाकों में देखा गया है। इतनी बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार बोंगा ग्राम में हाथियों ने एक ग्रामीण के कच्चे मकान को क्षति पहुंचाई, जिससे ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई है। लोग रात्रि विश्राम भी भयभीत होकर कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे खेतों और मकानों को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी हुई है।

वन विभाग ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ निगरानी शुरू कर दी है। वन परिक्षेत्र घुई के विभिन्न इलाकों में विभागीय अमला गश्त कर रहा है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और किसी प्रकार की उकसाने वाली हरकत न करें। ग्रामीणों को रात में सतर्क रहने और समूह में ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!