

30 हाथियों का दल एक सप्ताह से दो गुटों में अलग-अलग विचरण कर रहा
बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर सर्किल के मुरका, अतौरी जंगल में 27 हाथियों का दल व बरियों सर्किल के जामदोहर जंगल में 3 हाथियों का दल एक सप्ताह से विचरण कर रहा है। बीती रात्रि 3 हाथियों का दल ने एक मकान को क्षतिगस्त कर बर्तन, सायकल को कुचल दिया। मौके पर एसडीओ और रेंजर वनकर्मियों के साथ पहुंचकर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी।

30 हाथियों का दल जशपुर से लुंड्रा होते हुए राजपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर सर्किल के मुरका व अतौरी जंगल मे 27 हाथियों व बरियों सर्किल के जामदोहर जंगल मे 3 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वन विभाग ने इसकी सूचना तत्काल डीएफओ आलोक कुमार बाजपेयी को दी। सूचना उपरांत मौके पर एसडीओ आरएसएल श्रीवास्तव व रेंजर महाजन लाल साहू वनकर्मियों के साथ पहुंचकर आसपास के गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी। बीती रात्रि करीब 2 बजे 3 हाथियों का दल ने ग्राम कुंदीकला बांधपारा निवासी 40 वर्षीय विकलांग नवल सिंह पिता भुजबल सिंह के मकान को क्षतिगस्त कर मकान के अंदर रखे बर्तन, सायकल को कुचल दिया। वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को पंपलेट प्रदान कर आसपास के प्रभावित गांव जामदोहर, रेवतपुर, बदौली, दलदलिया, दुप्पी, चौरा, आमाटिकरा, धमनीपानी, नरसिंगपुर, मरकाडांड़, गोपालपुर, करंवा, मुरका आदि गांवों में हाथी मित्र दल वाहन से लाउडस्पीकर से अनाउंस कराया जा रहा है। वर्तमान में 27 हाथियों का दल मुरका, अतौरी जंगल व 3 हाथियों का दल जामदोहर के जंगल मे विचरण कर रहा है। मौके पर रेंजर महाजन लाल साहू सहित वन विभाग के कर्मचारी मौजूद है।






















