सूरजपुर। सूरजपुर जिले के घुई वन परिक्षेत्र अंतर्गत बरगीडीह गांव में बीती रात दंतैल हाथी ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसकी जान ले ली। अचानक हुए इस हादसे से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, प्रतापपुर ब्लॉक के धूमाडांड निवासी बलदेव गोंड़ (40 वर्ष) अपने खेत के पास बने बथान में मवेशियों की देखरेख कर रहे थे। उन्होंने मवेशियों को बाड़े में डालकर पास ही बनी झोपड़ी में रात गुजारी थी। इसी दौरान देर रात जंगल से निकला दंतैल हाथी वहां पहुंच गया और सो रहे बलदेव पर हमला कर दिया। हाथी ने पहले उन्हें पटक दिया और फिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।सुबह जब आसपास के लोग पहुंचे तो बलदेव का शव झोपड़ी में पड़ा मिला। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश और भय का माहौल है। स्थानीय लोग वन विभाग से हाथियों की गतिविधियों पर नियंत्रण और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!