

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पाल केवला अगरिया पारा में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। पंचायत सभा के दौरान पेड़ के नीचे खड़े सात ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए।हादसे में 17 वर्षीय विजय चेरवा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में तीन महिलाएं, एक बच्ची और दो पुरुष शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण महतारी वंदना योजना से जुड़ी समस्या को लेकर पंचायत सचिव से मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक बिजली गिर गई। घायल ग्रामीणों को महतारी एक्सप्रेस 102 की मदद से कोरिया जिले के सोनहत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।






















