
कोरबा। कोरबा की गेवरा खदान में बुधवार दोपहर एक इलेक्ट्रिशियन की करंट लगने से मौत हो गई। घटना दोपहर 3:30 से 4:00 बजे के बीच की है, जब पीक्यू सर्किट के बैकअप क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य के दौरान यह हादसा हुआ ।
मृतक इलेक्ट्रिशियन का नाम हीरा है, जो नागार्जुन कंपनी में काम करता था। हीरा और उनके सहयोगी विवेक पटेल 6.6 केवी लाइन में आई स्पार्किंग की समस्या को ठीक करने पहुंचे थे, जब हीरा अचानक करंट की चपेट में आ गए । साथी कर्मचारी उन्हें तुरंत नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद पटेल ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।
घटना के बाद कर्मचारियों में आक्रोश है। वे खदान में सुरक्षा मानकों के पालन पर सवाल उठा रहे हैं। प्रशासन जल्द ही घटना की जांच के आदेश दे सकता है। कर्मचारी मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सहायता की मांग कर रहे हैं ।लालगुरुवार की सुबह गेवरा कोयला खदान में कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की। कर्मचारियों ने खदान प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है ।