जशपुर: जशपुर जिले के चौकी दोकड़ा क्षेत्र के बढ़नी झरिया जंगल में जंगली सूअर का शिकार करने के लिए बिछाई गई बिजली करेंट की तार की चपेट में आने से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।

जानकारी के अनुसार, मृतक दशरथ यादव (55 वर्ष) निवासी घेराघोघरा, बैगा टोली, 02 दिसंबर की रात अपने भैंसों की देखरेख के लिए जंगल स्थित अस्थायी गोठान में रुके हुए थे। वे प्रतिदिन सुबह घर लौट आते थे, लेकिन 03 दिसंबर की सुबह जब वह वापस नहीं पहुंचे तो उनका बेटा प्यार इन्द्रनाथ यादव अपने भाई के साथ उन्हें खोजने जंगल पहुंचा। वहां उन्होंने देखा कि दशरथ यादव जमीन पर मृत अवस्था में पड़े हैं और उनके पैर में एक पतली वाइंडिंग तार चिपकी हुई है, जिसमें हाई वोल्टेज करेंट प्रवाहित हो रहा था।

परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा कुछ दिन पूर्व बताया गया था कि वे जंगली सूअर मारने के लिए जंगल में करेंट बिछा रहे हैं। आरोपियों ने 11 हजार वॉट वाले हाई वोल्टेज बिजली खंभे से पतली तार जोड़कर जंगल के रास्ते में फैला दी थी, जिसके संपर्क में आने से ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने मृतक के पैर से चिपकी तार सहित 128 मीटर खुली पतली वाइंडिंग तार को जब्त किया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया और मामले में बीएनएस की धारा 105 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस ने  नेहरू राम (35 वर्ष) निवासी छेरा घोघरा 2. अशोक पैंकरा (34 वर्ष) निवासी बढ़नी झरिया,3.सदानंद चौहान (34 वर्ष)निवासी बढ़नी झरिया,4. जगदीश कुजूर (38 वर्ष) निवासी चुनदरहा  इन चार आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। वहीं एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी दोकड़ा उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव व उनकी टीम प्रधान आरक्षक संजय नागवंशी, कृपा सिंधु तिग्गा, आरक्षक सुरेंद्र यादव, जयप्रताप एक्का और राजकुमार मनहर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!