

लखनपुर/प्रिंस सोनी: अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर मंगलवार 18 नवंबर की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नवापारा और हंसडांड के बीच दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे चलते एक बुजुर्ग राहगीर को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल लखनपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सतनारायण पैकरा (75 वर्ष), पिता उरांव, निवासी ग्राम जुड़वानी, नवापारा के रूप मेंमृतक की पहचान हुई है। सतनारायण पैकरा अपने घर के सामने हाईवे किनारे टहल रहे थे, तभी लखनपुर से उदयपुर की ओर जा रही बाइक ने लापरवाहीपूर्वक तेज गति में उन्हें टक्कर मार दी और चालक मौके से बाइक सहित फरार हो गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे सड़क पर खून फैल गया। राहगीरों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी परिजन ने लखनपुर पुलिस को दी। पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लखनपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर फरार बाइक चालक और दुर्घटनाकारी वाहन की तलाश शुरू कर दी है।






















