जशपुर। जशपुर जिले के लोरो घाट के पास  दर्दनाक सड़क हादसे में हाइवे पैट्रोलिंग वाहन के चालक आरक्षक विकास टोप्पो की लापरवाही उजागर होने के बाद जशपुर पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आरक्षक को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया है।

जानकारी के अनुसार कल्याण केरकेट्टा ने थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता हिलारियूस एक्का लोरो बाजार से खरीदारी कर स्कूटी से लौट रहे थे। तभी कमरेगा पुलिया के पास हाइवे पैट्रोलिंग की अर्टिगा वाहन (CG03-8574) ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घायल हिलारियूस एक्का का दाहिना पैर घुटने के पास से कटकर अलग हो गया। उन्हें पहले जशपुर अस्पताल और फिर गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर रेफर किया गया।

नशे में वाहन चलाने की पुष्टि, एफआईआर दर्ज

जांच के दौरान पता चला कि हादसे के समय सरकारी हाइवे पैट्रोलिंग वाहन आरक्षक विकास टोप्पो चला रहा था। शराब सेवन की आशंका पर उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ BNS की धारा 281 और 128(A) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। दुर्घटना में शामिल अर्टिगा वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने आरक्षक विकास टोप्पो को तुरंत निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि “कानून सभी के लिए बराबर है। ड्यूटी में लापरवाही और नशे में वाहन चलाकर हादसा करने वाले आरोपी आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आगे विधि सम्मत कार्रवाई जारी है।”

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!