
बलरामपुर: बलरामपुर जिले में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पुलिस चौकी गणेश मोड़ के पास हुआ, जहां बारिश से बचने के लिए झोपड़ीनुमा घर में शरण लेने के दौरान बिजली गिरी।
मृतक बुजुर्ग चांदों कंदरी से बलरामपुर आ रहे थे। इसी दौरान मौसम खराब होने पर उन्होंने अस्थायी झोपड़ी में रुकने का फैसला किया, लेकिन अचानक बिजली गिरने से उनकी जान चली गई। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।